कश्मीर की तर्ज पर किसानों को खामोश करने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार : महबूबा

कश्मीर की तर्ज पर किसानों को खामोश करने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार : महबूबा

  •  
  • Publish Date - January 29, 2021 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

श्रीनगर, 29 जनवरी (भाषा) । पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि वह कश्मीरियों को आतंकित कर खामोश करने के तरीके का किसान आंदोलन और देश के अन्य हिस्सों में भी बखूबी इस्तेमाल कर रही है।
ये भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत ने एक शख्स को जड़ा तमाचा, प्रियंका गांधी ने क…

महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दमनकारी कानूनों के जरिए कश्मीरियों को आतंकित कर खामोश करने के भारत सरकार के तरीके को देश के अन्य हिस्सों में भी विस्तारित किया जा रहा है। चाहे यह सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) हो, या फिर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हो, दोनों को ही राष्ट्र-विरोधी करार दे दिया गया है तथा यूएपीए (गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) जैसे आतंकवाद-रोधी कानून इन शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को कुचलने के लिए लागू किये जा रहे हैं। ’’

ये भी पढ़ें- मकान में दबिश देकर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, शराब के नशे…

पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकीं महबूबा केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों का मुखर विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इन कानूनों को रद्द कर देना चाहिए।