‘केंद्र ने स्मार्ट सिटी मिशन का विस्तार मार्च 2025 तक किया’

‘केंद्र ने स्मार्ट सिटी मिशन का विस्तार मार्च 2025 तक किया’

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 06:54 PM IST

हैदराबाद, 30 जून (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की ओर से हाल ही में की गई सकारात्मक अपील के जवाब में केंद्र सरकार ने ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ को मार्च 2025 तक विस्तारित कर दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अपने हालिया दिल्ली दौरे के दौरान रेड्डी ने ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनसे ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ की समय सीमा जून, 2025 तक बढ़ाने का अनुरोध किया।

जनता के व्यापक हित में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने काम पूरा होने तक ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के विस्तार के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक सकारात्मक प्रतिक्रिया के तहत केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों को एक पत्र लिखकर ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ को 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया।

केंद्र ने ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ को पहले जून के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था।

राज्य में ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत वारंगल और करीमनगर में कई कार्य शुरू किए गए हैं। वारंगल में 45 कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं जबकि 518 करोड़ रुपये की लागत से अन्य 66 कार्य प्रगति पर हैं।

भाषा संतोष रंजन

रंजन