केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत त्रिपुरा के लिए दो हजार करोड़ रुपये मंजूर किये: साहा

केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत त्रिपुरा के लिए दो हजार करोड़ रुपये मंजूर किये: साहा

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 08:06 PM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 08:06 PM IST

अगरतला, 19 फरवरी (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को बताया कि केंद्र ने पाइपलाइन से घर-घर पेयजल पहुंचाने की योजना ‘जल जीवन मिशन’ के तहत राज्य को दो हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

साहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को योजना लागू करने के लिए दो हजार करोड़ आवंटित करने के लिए धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में पूर्वोत्तर के इस राज्य के 56 प्रतिशत घरों में पाइप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है और सरकार की योजना यह सुविधा सभी घरों तक पहुंचाने की है।

रवींद्र भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए साहा ने कहा, ‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जल शक्ति मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य के लिए जल जीवन मिशन के तहत दो हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जबकि गत तीन साल में केंद्र ने राज्य को इस मद में कुल 1930 करोड़ रुपये दिए थे।’’

भाषा धीरज संतोष

संतोष