केंद्र ने उत्तराखंड को आपदा प्रबंधन के लिए 1480 करोड़ रुपये स्वीकृत किए

केंद्र ने उत्तराखंड को आपदा प्रबंधन के लिए 1480 करोड़ रुपये स्वीकृत किए

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 10:38 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 10:38 PM IST

देहरादून, 17 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को आपदा प्रबंधन के लिए 1480 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन को सृदृढ़ बनाने और प्रतिक्रिया समय को कम करने के उद्देश्य से केंद्र द्वारा यह धनराशि विश्व बैंक की सहायता वाली परियोजना ‘उत्तराखंड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एण्ड रेजीलियेंट प्रोजेक्ट (यू-प्रिपेयर)’ के तहत स्वीकृत की गई है।

राज्य को आपदा प्रबंधन के लिए 1480 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई इस धनराशि से राज्य में आपदा राहत एवं बचाव कार्यो के साथ ही आपदा के प्रभाव को कम करने में भी इससे बड़ी मदद मिलेगी।’’

धामी ने कहा कि परियोजना के अन्तर्गत 45 सेतुओं, 8 सड़क सुरक्षात्मक उपाय, 10 आपदा आश्रय गृहों का निर्माण, 19 अग्निशमन केन्द्रों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण, राज्य आपदा प्रतिवादन बल के लिए प्रशिक्षण केंद्रों के निर्माण के साथ-साथ वन विभाग के तहत वनाग्नि नियंत्रण संबंधी कार्य किए जाएंगे।

भाषा दीप्ति आशीष

आशीष