केंद्र ने ऋषिकेश में पर्यटन विकास के लिए 100 करोड़ रूपये मंजूर किए

केंद्र ने ऋषिकेश में पर्यटन विकास के लिए 100 करोड़ रूपये मंजूर किए

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 10:48 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 10:48 PM IST

देहरादून, 27 नवंबर (भाषा) केंद्र ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में पर्यटन विकास के लिए विशेष सहायता के रूप में 100 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करने के साथ ही बुधवार को इसकी 66 करोड़ रूपये की पहली किश्त जारी कर दी।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने विशेष सहायता योजना के तहत राज्यों के पूंजी निवेश 2024-25 के लिए उत्तराखंड में तीर्थनगरी ऋषिकेश में विभिन्न पर्यटन संबंधी विकास परियोजनाओं के लिए यह राशि मंजूर की।

विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें से इसकी पहली किश्त के रूप में 66 करोड़ रूपये जारी किए गए हैं। पहली किश्त का 75 फीसदी व्यय होने के बाद 34 करोड़ रूपये की इसकी दूसरी किश्त जारी की जाएगी।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस वित्तीय पैकेज को पाने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे थे और उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात भी की थी। धामी ने सहायता के लिए केंद्र सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

भाषा

दीप्ति, रवि कांत रवि कांत