केंद्र ने सीबीआई में एक डीआईजी और चार एसपी नियुक्त किये

केंद्र ने सीबीआई में एक डीआईजी और चार एसपी नियुक्त किये

केंद्र ने सीबीआई में एक डीआईजी और चार एसपी नियुक्त किये
Modified Date: December 11, 2023 / 03:18 pm IST
Published Date: December 11, 2023 3:18 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र सिंह मीणा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के रूप में नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश से यह जानकारी मिली।

आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा को पांच साल की अवधि के लिए सीबीआई में नियुक्त किया गया है। उनके अलावा चार पुलिस अधीक्षक (एसपी) को संघीय जांच एजेंसी में नियुक्त किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सीबीआई में नियुक्त चार आईपीएस अधिकारियों में विनायक वर्मा (मध्य प्रदेश कैडर), अचल त्यागी (गुजरात कैडर), प्रवीण कुमार (गुजरात कैडर) शामिल हैं जिन्हें पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है।

 ⁠

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी गौरव मित्तल को भी चार साल के लिए सीबीआई में एसपी नियुक्त किया गया है।

भाषा

संतोष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में