ईटानगर, 19 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अरुणाचल प्रदेश में 19 सड़क विकास परियोजनाओं के वास्ते 398 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत इन परियोजनाओं का उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में आखिरी छोर तक सड़क संपर्क सुविधा में सुधार करना, निर्बाध पहुंच की सुविधा प्रदान करना और दूरदराज के क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
केंद्रीय मंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘यह निवेश दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने और पूर्वोत्तर क्षेत्र में आजीविका में सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’
गडकरी ने यह भी बताया कि पूर्वोत्तर में 3,856 किलोमीटर लंबी और 81,540 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 190 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी परियोजनाओं को सितंबर 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस पहल को परिवर्तनकारी बताते हुए बजट आवंटन के लिए गडकरी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
भाषा खारी अविनाश
अविनाश