Central Railway Decision: रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, अब इन स्टेशनों पर नहीं मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट, जानें क्यों

Central Railway Decision: रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, अब इन स्टेशनों पर नहीं मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट, जानें क्यों

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 06:04 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 06:09 PM IST

Central Railway Decision:  मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में मची भगदड़ के कारण 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दिवाली और छट पुजा में अपने गांव जाने के लिए ये लोग जुटे थे, लेकिन अब रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफ़ॉर्म टिकट पर रो लगाई है। सेंट्रल रेलवे ने 8 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकट पर रोक लगाई, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे और नागपुर रेलवे स्टेशन शामिल है।

Read More: PM Public Health Scheme: धनतेरस के अवसर पर बुजुर्गों को मिलेगी सौगात, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पीएम मोदी करेंगे स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत 

रेलवे की ओर से ट्विटर एक्स पर इसकी जानकारी दी गई है। ये रोक तुरंत प्रभाव से लगाई गई है और 8 नवंबर तक ये रोक रहेगी। इसमें सीनियर लोगों को बीमार लोगों को छुट दी गई है। बता दें कि, मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई थी। जिससे की इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि, घटना देर रात दो बजे हुई।

Read More: CG News: नदी में गिरी स्कूल वैन, इन चार साहसी युवकों ने बचाई 19 बच्चों की जान, पुलिस ने किया सम्मान 

Central Railway Decision: दरअसल, दीपावली और छठ के समय भारतीय रेलवे की ट्रेनों में हर साल भीड़ देखी जाती है। देश के अलग-अलग शहरों से लोग यूपी-बिहार त्योहार मनाने जाते हैं। इस बीच भीड़ ज्यादा होने की वजह से ये हादसा हुआ है। इस दौरान रेलवे ने भीड़ भाड़ा वाले स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगा दी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो