Central Govt Issues Guidelines for Corona

चीन में भयंकर तबाही मचा रहा कोरोना, हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश

चीन में कोरोना की स्थिति को देखते हुए हालात को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है! Central Govt Issues Guidelines for Corona

Edited By :   Modified Date:  December 24, 2022 / 01:33 PM IST, Published Date : December 24, 2022/1:33 pm IST

नई दिल्ली: Central Govt Issues Guidelines for Corona  चीन में कोरोना संक्रमण भयंकर तबाही मचा रहा है। हालात दिन ब दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि अस्पताल और श्मशान हाउस फुल हो गया है। वहीं दूसरी ओर पूरे देश में पिछले 24 घंटे के भीतर लाखों नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। हालात को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। भारत सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश जारी किया है।

Read More: एक और भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लिक, लोक सेवा आयोग ने रद्द किया एग्जाम, पुलिस ने शुरू की जांच 

Central Govt Issues Guidelines for Corona  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ”चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ही आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगा। भारत आए इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्होंने क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।” आपको बता दें कि फिलहाल अमेरिका को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है। वहां भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Read More: नए साल में इन राशियों के पर मेहरबान होंगे ग्रह-नक्षत्र, मनचाही मुराद होगी पूरी, मिलेगा अपार पैसा

आपको बता दें कि भारत में आज कोविड-19 के 201 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,76,879 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,397 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.15 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोविड-19 का पता लगाने के लिए कुल 90.97 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1,36,315 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में टूटा दस वर्षों का रिकॉर्ड, दिसंबर के महीने में भी नहीं पड़ रही ठंड, अगले सप्ताह से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 17 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक