नई दिल्ली: Central Govt Employees Retirement Age बीते कुछ दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया पर सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में बढ़ोतरी किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ मीडिया संस्थानों का दावा है कि मोदी सरकार रिटायरमेंट की उम्र में दो या तीन साल की बढ़ोतरी कर सकती है। इन दावों के बीच मोदी सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र को लेकर जवाब दे दिया है। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र फिलहाल 60 साल है।
Central Govt Employees Retirement Age दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में संशोधन किए जाने को लेकर सवाल पूछे गए थे। इस सवाल का लिखित जवाब प्रस्तुत करते हुए केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव करने का कोई प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि “सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।”
सिंह ने यह भी कहा कि सरकार कामकाज की आवश्यकता के आधार पर सिविल सेवाओं में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नीतियों, कार्यक्रमों और अन्य उपायों के निर्माण में निरंतर लगी हुई है।केन्द्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों को समय-समय पर रिक्त पदों को समयबद्ध तरीके से भरने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेले सभी केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों, विभागों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू), स्वायत्त निकायों और शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में संस्थानों में मिशन मोड में रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किए जाते हैं, जिससे युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में रोजगार मिल सके।