केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2021 तक नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, सरकार ने लगाई रोक

केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2021 तक नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, सरकार ने लगाई रोक

  •  
  • Publish Date - April 23, 2020 / 09:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना संकट से बीच वित्त मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगा दी है। केंद्रीय  कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) की देय किस्त, 1 जनवरी 2020 से देय नहीं होगी। 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से डीए और डीआर की अतिरिक्त किस्तों का भी भुगतान नहीं किया जाएगा वहीं ये भी कहा है कि उसका भुगतान एरियर के तौर पर भी नहीं होगा। हालांकि वित्त मंत्रालय ने ये भी कहा है कि मौजूदा दरों पर महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान होता रहेगा।

पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने BJP पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप, बोलीं- सर…

पढ़ें-पीएम गरीब कल्याण योजना, 33 करोड़ से अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुप…

बता दें कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में लगी केंद्र सरकार ने बढ़ते आर्थिक बोझ को देखते हुए अपने खर्चों में कटौती करना शुरू कर दी है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 के DA और DR का भी भुगतान न हो। जो DA रोका जा रहा है उसका एरियर के तौर पर भुगतान भी नहीं होगा।

पढ़ें- भाजपा पर सांप्रदायिकता फैलाने वाले बयान पर शाहनवाज हुसैन बिफरे, बोल…

हालांकि, मंत्रालय ने यह जरूर कहा कि मौजूदा दरों पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान जारी रहेगा। सरकार को चालू वित्त वर्ष 2020-21 और अगले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल मिलाकर 37,530 करोड़ रुपये की बचत होगी। हालांकि, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते के मौजूदा स्तर पर भुगतान होता रहेगा। इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों पर असर पड़ेगा।