कोरोना संकटकाल में केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मार्च 2021 तक कोई नई योजना शुरू नहीं होगी

कोरोना संकटकाल में केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मार्च 2021 तक कोई नई योजना शुरू नहीं होगी

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली। इस समय देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। मोदी सरकार ने कोरोना काल में लोगों को राहत देने के लिए करोड़ों रुपए की राहत राशि का ऐलान किया है। वहीं आज केंद्र सरकार ने नई योजनाओं की शुरुआत पर रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है।

Read More News: देश में बीते 24 घंटे में 9,851 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 273 की थमीं सांसें, संक्रमितों की संख्या 

इस संदर्भ में वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा मार्च 2021 तक स्वीकृत नई योजनाओं की शुरुआत को रोक दिया है। हालांकि, आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। 

Read More News: संसद भवन परिसर में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 

सरकार ने साफ किया है कि अगले आदेश तक विभिन्न मंत्रालय नई योजनाओं की शुरुआत नहीं कर सकते हैं और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना या आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Read More News: कोरोना मरीज मिलने के बाद देवपुरी और रामसागर पारा कंटेनमेंट जोन घोषित, अब तक 17 मामले आए