इंफाल : Manipur Violence Update : मणिपुर में लगातर बिगड़ते हुए हालात को को देखते हुए केंद्र सरकार ने 50 अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कंपनियां भेजने का फैसला लिया है। इनमें 5,000 से ज्यादा कर्मी शामिल होंगे. इस कदम से राज्य में हिंसा और जातीय संघर्ष की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। यह फैसला गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा 12 नवंबर को जारी आदेश के बाद लिया गया है, जब मणिपुर के जिरीबाम जिले में हिंसा भड़क उठी थी। गृह मंत्रालय ने इस स्थिति को देखते हुए 20 अतिरिक्त CAPF कंपनियां भेजी थीं, जिनमें 15 कंपनियां CRPF और 5 कंपनियां BSF से थीं।
Manipur Violence Update : अब, केंद्र ने और 50 कंपनियां भेजने का निर्णय लिया है, जिनमें से 35 कंपनियां CRPF से होंगी, जबकि बाकी की कंपनियां BSF से भेजी जाएंगी। इस तैनाती के बाद मणिपुर में कुल 218 CAPF कंपनियां तैनात होंगी।
गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के साथ मिलकर, तैनाती की योजना बनाई जा रही है, ताकि इन कंपनियों को मणिपुर में हिंसा की स्थिति और कानून व्यवस्था के अनुसार विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जा सके। मणिपुर में पिछले साल मई से जातीय हिंसा के कारण भारी नुकसान हुआ है और स्थिति को काबू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सुरक्षा बलों की बढ़ती संख्या से उम्मीद की जा रही है कि राज्य में शांति बहाल करने में मदद मिलेगी।
Dry Day In Maharashtra : शाम 6 बजे के बाद…
30 mins agoदिल्ली : नांगलोई जाट से विधायक शौकीन को ‘आप’ की…
33 mins ago