केंद्र सरकार ने कोविड आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज के तहत राज्यों को 15 फीसदी राशि जारी की

केंद्र सरकार ने कोविड आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज के तहत राज्यों को 15 फीसदी राशि जारी की

  •  
  • Publish Date - July 31, 2021 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) केंद्र सरकार ने कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य व्यवस्था तैयारियां (ईसीआरपी-2) पैकेज के तहत राज्यों को स्वास्थ्य ढांचा सुधारने के लिए 15 फीसदी राशि जारी की है। यह जानकारी शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी।

उन्होंने कहा कि 1827.80 करोड़ रुपये की राशि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई है। यह राशि पैकेज के तहत 12,185 करोड़ रुपये के कुल आवंटन का 15 फीसदी है।

मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्र सरकार की तरफ से तय ‘आपातकालीन कोविड-19 प्रतिक्रिया पैकेज’ के तहत कुल राशि का 15 फीसदी यानी 1827.80 करोड़ रुपये राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा गया है। यह पैकेज देश भर में स्वास्थ्य ढांचे के विकास में मददगार साबित होगा।’’

उन्होंने 1827.80 करोड़ रुपये में से सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित धन का इन्फोग्राफिक्स भी प्रदर्शित किया।

सबसे अधिक 281.98 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश, बिहार को 154 करोड़ रुपये, राजस्थान को 132 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश को 131 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप