नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी मैसेज वायरल किए जा रहे हैं जो लोगों को गलत जानकारी प्रदान करते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक वेबसाइट द्वारा दावा किया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को उनकी फीस भरने के लिए 11,000 रुपए प्रदान कर रही है। लेकिन भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने इस दावे को खारिज किया है।
पीआईबी ने वेबसाइट द्वारा दी जा रही जानकारी की सत्याता की जांच की है और जांच के बाद पाया गया है कि ये दावे फर्जी हैं। पीआईबी ने कहा है कि यह वेबसाइट फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
Read More: पुरानी रंजिश के चलते 18 साल की युवती का हाथ-पैर बांधकर जिंदा जलाया, मौत
दावा:- एक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को उनकी फीस भरने के लिए 11,000 रुपए प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck:- यह वेबसाइट फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। pic.twitter.com/kcD1jO8jZm
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 22, 2020