ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन, मीडिया के लिए जारी की चेतावनी

Central government banned advertisements of online betting : प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - June 13, 2022 / 08:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नई दिल्ली : Central government banned advertisements of online betting : प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के विज्ञापन से बचने के लिए कहा गया है। यह चेतावनी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल और ऑनलाइन मीडिया में ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटों/प्लेटफार्मों के विज्ञापनों के अनेक मामले पाए जाने के बाद जारी की गई है।

यह भी पढ़े : ट्रेन में भीख मांग रहे युवक की हरकत देख दंग रह गए सभी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, देखें आप भी 

सामाजिक-आर्थिक जोखिम पैदा करते विज्ञापन

Central government banned advertisements of online betting : इस चेतावनी में बताया गया है कि देश के अधिकांश हिस्सों में सट्टेबाजी और जुआ अवैध है और उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं और बच्चों के लिए अत्यधिक वित्तीय और सामाजिक-आर्थिक जोखिम पैदा करते हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी पर इन विज्ञापनों का बड़े पैमाने पर इस निषिद्ध गतिविधि को बढ़ावा मिलता है। इसमें बताया गया है, “ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापन भ्रामक हैं, और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019, केबल टेलीविजन नेटवर्क विनियमन अधिनियम, 1995 के तहत विज्ञापन कोड और भारतीय प्रेस परिषद द्वारा प्रेस परिषद अधिनियम, 1978 के तहत निर्धारित पत्रकारिता आचरण के मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं।”

यह भी पढ़े : आसमान से बरसी आफतः आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 18 पशुओं ने भी तोड़ा दम

जनहित में जारी की गई है चेतावनी

Central government banned advertisements of online betting : यह चेतावनी व्यापक जनहित में जारी की गई है, और इसने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के विज्ञापनों को प्रकाशित करने से बचने की सलाह दी है। इसने ऑनलाइन विज्ञापन मध्यस्थों और प्रकाशकों सहित ऑनलाइन और सोशल मीडिया को भारत में ऐसे विज्ञापन प्रदर्शित नहीं करने या भारतीय दर्शकों के लिए ऐसे विज्ञापनों को लक्षित नहीं करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़े : घर में अकेली थी महिला, नशे में धुत तीन युवकों ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

विशेष तौर पर हो दिशानिर्देशों का पालन

Central government banned advertisements of online betting : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 4 दिसंबर, 2020 को निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों को एक सलाह जारी की थी, जिसमें प्रिंट और ऑडियो विजुअल विज्ञापन के लिए ऑनलाइन गेमिंग के विज्ञापनों पर भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) के दिशानिर्देशों विशेष तौर पर क्या करें और क्या न करें का पालन करने के लिए कहा गया था।

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें