चंडीगढ़: मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर बादल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। वो कृषि कानून सहित अन्य मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर लगातार प्रहार कर रहीं हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंड के छापों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि केंद्र की एजेंसियां इनकम टैक्स को लेकर हमारे आढ़ती भाईयों के घरों, दफ़्तरों पर रेड कराकर उन्हें डराने-धमकाने का काम कर रही हैं। एक लोकतंत्र में इससे निदंनीय और कुछ नहीं हो सकता।
Read More: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोरोना संक्रमित, मालदीव से लौटी थी छुट्टी मनाकर
बता दें कि हरसिमरत कौर बादल ने कुछ महीने पहले कृषि कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही अकाली दल ने भी एनडीए से अपना समर्थन वापस ले लिया था। एनडीए से नाता तोड़ने के बाद अकाली दल किसानों के समर्थन में उतर गई है और मोदी सरकार पर लगातार कई हामले किए हैं।
केंद्र की एजेंसियां इनकम टैक्स को लेकर हमारे आढ़ती भाईयों के घरों, दफ़्तरों पर रेड कराकर उन्हें डराने-धमकाने का काम कर रही हैं। एक लोकतंत्र में इससे निदंनीय और कुछ नहीं हो सकता: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल pic.twitter.com/xTxL7qzoOt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2020