केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर होगा मंथन

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर होगा मंथन

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 02:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम 6 बजे बैठक होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समिति उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाएगी। इसी सिलसिले में अमित शाह ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मंथन भी किया। वह देर रात नड्डा के आवास से निकले। 

पढ़ें- क्वॉड समिट में भारत की गूंज, बाइडन ने दोस्ती का दिलाया भरोसा.. मॉरिसन ने कहा-…

इससे पहले तीन मार्च को भाजपा के बंगाल के कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। वहीं चार मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस पहली बैठक में बंगाल और असम के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था। 

पढ़ें- खट्टर के साथ ‘दुर्व्यवहार’ के लिए पंजाब के विधायकों के खिलाफ दर्ज ह…

गौरतलब है कि केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी की 824 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। इन राज्यों में 27 मार्च से चुनाव शुरू होने हैं और इसका समापन 29 अप्रैल को होगा। वोटों की गिनती 2 मई को शुरू होगी। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 18.68 करोड़ वोटर 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।

पढ़ें- अंबानी के घर के पास विस्फोटक मामला: तिहाड़ से मोबाइल मिलने पर दिल्ल…

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 6 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। इस पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम थे। नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से है। सुवेंदु पहले ममता के करीबी थे, वे दीदी को पटखनी देने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। 

पढ़ें- आठ जिलों में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश, हालात को देखते …

सुवेंदु अधिकारी ममता के खास करीबी मंत्री थे। कुछ माह पूर्व ही वे टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। बंगाल चुनाव में नंदीग्राम सीट अब सबसे आकर्षक व कड़ी चुनौती वाली होगी।