Shivraj Met Nadda
Shivraj Met Nadda: भोपाल। बीते दिन मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विधायक शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली पहुंच जेपी नड्डा से मुलाकात की। जिसके बाद सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अब आखिर शिवराज सिंह को पार्टी क्या जिम्मेदारी देगी। लेकिन अब इन सारे सवालों का जबाद मिल गया है। आलाकमान ने उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा में कुछ जगह जाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और शिवराज सिंह ने दक्षिण के राज्यों में जाने का तय किया है।
Shivraj Met Nadda: जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट करने आया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते उनके नेतृत्व में हम काम करते हैं। वह मार्गदर्शक भी हैं और मित्र भी हैं क्योंकि युवा मोर्चा में जब वह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो मैं राष्ट्रीय सचिव था। लंबे समय तक हम लोगों ने साथ काम किया है। अगले काम के बारे में भी उन्होंने मुझसे चर्चा की है।
Shivraj Met Nadda: उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता के नाते मैंने पहले कई बार कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का काम मेरे लिए मिशन है, राष्ट्रीय सेवा का जनता की सेवा का और जब आप मिशन में काम करते हैं तो आप यह तय नहीं करते है कि आप क्या करेंगे यह मिशन तय करता है कि आप क्या काम करेंगे। वह मेरे लिए काम तय करेंगे।
Shivraj Met Nadda: आगे इन्होंने कहा कि फिलहाल विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरे कार्यक्रम बनेंगे और उनमें मैं जाऊंगा। अध्यक्ष जिस भी भूमिका में रखेंगे, मैं करूंगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कहां रहूं यह कभी नहीं सोचता। अपनी पार्टी के माध्यम से देश की सेवा कैसे कर पाऊं और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को कैसे आगे बढ़ा पाऊं इस काम में निरंतर लगा रहूंगा।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Winter Session 2023: सदन में राज्यपाल का अभिभाषण, बीच में विपक्ष ने इस बात पर टोका
ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee After PM Modi Meeting: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भड़की सीएम बनर्जी, कहा- केंद्र ने अटकाया काम