गणेशोत्सव पर भक्तों के लिए रेलवे ने शुरू करेगी 162 स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

गणेशोत्सव पर भक्तों के लिए रेलवे ने शुरू करेगी 162 स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

  •  
  • Publish Date - August 18, 2020 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुंबई: 22 अगस्त से शुरू हो रहे गणेशोत्सव पर भक्तों के लिए मध्य रेलवे ने विशेष सुविधा देने का फैसला लिया है। गणेश उत्सव के दौरान भक्तों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने 162 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में गणोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, जिसकी वजह से भारी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेन से सफर करती है।

Read More: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को याद दिलाया सोनिया गांधी का बयान, कहा- आर-पार की लड़ाई होगी, क्या ये हेट स्पीच नहीं?

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गणेशोत्सव के लिए कोंकण जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गणेश स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। रेलवे के अनुसार कोंकण के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलेंगी। यह ट्रेनें सावंतवाड़ी, कुडाल और रत्नागिरी तक जाएंगी।

Read More: प्रदेश के इस​ जिले में 15 सितंबर तक धारा 144 लागू, रैली-सभा जैसे बड़े अयोजनों पर रहेगी रोक, आदेश जारी