नईदिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच हुए बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार सफलता हासिल की है। इन सफलताओं का जश्न मनाने के लिए बुधवार की शाम भाजपा मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ पार्टी नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां प्रधानमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
ये भी पढ़ें:प्रदूषण और कोविड-19 के मामले में वृद्धि दिल्लीवालों के लिए दोहरी मार साबित हो…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में जीत के जश्न की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बिहार को समर्पित बड़ा बैनर लगाया गया है। सीढ़ियों पर रंगोली की गई है। समर्थक भाजपा का झंडा और पीएम मोदी का मुखौटा लगाए घूम रहे हैं और जीत का आनंद मना रहे हैं। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद हैं। पीएम मोदी थोड़ी ही देर में पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें: एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की हत्या की, पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत स्पष्ट होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है। बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और एनडीए के संकल्प पर भरोसा किया है। इस युवा ऊर्जा से अब एनडीए को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है।
ये भी पढ़ें: भाजपा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप द…