सीबीएसई के सत्र की बोर्ड परीक्षा के बारे में ऑनलाइन जानकारी फर्जी.. CBSE ने आगाह किया

सीबीएसई ने दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षा के बारे में ऑनलाइन फर्जी जानकारी के प्रति आगाह किया

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही फर्जी सूचनाओं के खिलाफ लोगों को आगाह किया है।

पढ़ें- कियारा आडवाणी ने किया था कुछ ऐसा कि शरमा गए थे लोग.. ऐसे पॉपुलर हुईं थी ये हसीनाएं

सीबीएसई ने कहा, ‘‘ऐसा पता चला है कि 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के लिए दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षा के प्रारूप में बदलाव को लेकर ‘‘ब्रेकिंग न्यूज’’ जैसे ध्यानाकर्षक शीर्षक के साथ कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।’’

पढ़ें- बस चालक-परिचालक हड़ताल पर.. बीते साल लॉकडाउन के दौरान 3 माह का वेतन देने की मांग

बोर्ड ने एक परामर्श जारी कर कहा, ‘‘छात्रों के हित में यह स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड ने पिछले साल जुलाई में परीक्षा प्रारूप में बदलाव की घोषणा की थी। पहले सत्र की परीक्षा पहले ही पूरी हो चुकी है और दूसरे सत्र के लिए परीक्षा का प्रारूप भी पिछले साल घोषित किया गया।

पढ़ें- भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के लिए ‘भारत रत्न’ देने की मांग.. मनीष तिवारी बोले- पीएम जल्द करें ऐलान

इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि नवीनतम और प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट देखें।’’ पहले सत्र की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित हुई थी।

पढ़ें- ‘बुली बाई’ ऐप केस.. मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाने वाली ‘ऐप’ की मास्टरमाइंड निकली युवती..उत्तराखंड से पकड़ी गई