CBSE Term 1 Result: 10वीं-12वीं रिजल्ट से पहले क्रैश हुई CBSE की वेबसाइट, यहां देख सकेंगे परिणाम |

CBSE Term 1 Result: 10वीं-12वीं रिजल्ट से पहले क्रैश हुई CBSE की वेबसाइट, यहां देख सकेंगे परिणाम

सीआईएससीई की ओर से आईसीएसई और आईएससी सेमेस्टर-1 का परिणाम जारी करने के साथ ही सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना बढ़ गई है। लेकिन आधकारिक अपडेट आने से पहले ही सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.gov.in और cbseresults.nic.in क्रैश हो गई है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : February 7, 2022/8:07 pm IST

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result: सीआईएससीई की ओर से आईसीएसई और आईएससी सेमेस्टर-1 का परिणाम जारी करने के साथ ही सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना बढ़ गई है। लेकिन आधकारिक अपडेट आने से पहले ही सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.gov.in और cbseresults.nic.in क्रैश हो गई है। हालांकि, करीब आधे घंटे बाद ही आईटी टीम ने इन्हें रिकवर करते हुए पुन: बहाल कर लिया है।

ये भी पढ़ें: ‘मुझे अपने ड्राइवर से प्यार हो गया’, पति को नहीं है जानकारी, महिला ने पूछा-मै क्या करूं

वेबसाइट क्रैश होने के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने वाले हैं। हालांकि, सीबीएसई ने अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें: साथ में चिपककर सोने के पैसे लेती है ये लड़की, इससे आगे बढ़ने की नहीं है अनुमति

दरअसल, जनवरी के आखिरी सप्ताह में CBSE अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई थी कि 10वीं और 12वीं टर्म-1 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम फरवरी के पहले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं और पहला सप्ताह अब पूरा हो चुका है। इसलिए, संभावना है कि सीबीएसई की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म-1 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी करने को लेकर घोषणा हो सकती है।

सीबीएसई टर्म-1 रिजल्ट जारी होने पर यहां देख सकेंगे

cbseresults.nic.in
results.gov.in
digilocker.gov.in

डिजिलॉकर पर ऐसे देखें सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं बोर्ड टर्म-1 परिणाम

डिजिलॉकर से सीबीएसई रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए Digilocker.gov.in पर जाएं।
साइन अप/रजिस्टर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अपना डिजिलॉकर खाता बनाएं।
परिणाम के दिन, अपने खाते में लॉगिन करें और परिणाम डाउनलोड करें।