सीबीएसई ने लिखा बोर्ड एग्जाम दे रहे छात्रों और अभिभावकों के नाम खुला पत्र

सीबीएसई ने लिखा बोर्ड एग्जाम दे रहे छात्रों और अभिभावकों के नाम खुला पत्र

सीबीएसई ने लिखा बोर्ड एग्जाम दे रहे छात्रों और अभिभावकों के नाम खुला पत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: February 5, 2019 7:55 am IST

नई दिल्ली। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में बच्चों के साथ-साथ उनके पालको में भी तनाव देखने मिल रहा है। ऐसे में सीबीएसई ने अभिभावकों के नाम एक खुला पत्र लिखा है। जिसमें 11 बिन्दुओ को पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसमे सीबीएसई ने अभिभावकों को बच्चों को परीक्षा में बेहतर तैयारी करवाने के टिप्स दिए हैं।

 

 ⁠

इनके अलावा, बच्चों की काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की है। जिसमें सीबीएसई के करीब 150 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।सीबीएसई ने छात्रों की काउंसलिंग के लिए भी व्यवस्था की है। देश के छात्र हेल्पलाइन नम्बर 1800118004 पर सम्पर्क कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा, counselling.cecbse@gmail.com पर ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। बता दें कि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। जबकि 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक होगी। इनमें करीब 22 से 23 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं।

सीबीएसई नेअभिभावक और छात्र को इन बातों पर विशेष ध्यान देने कहा

 प्रवेश पत्र पर दिए गए एक-एक बिंदु को ठीक से पढ़ें।
 परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले केन्द्र पर जरूर जाएं। सुनिश्चित कर लें कि वह सही केन्द्र है।
 परीक्षा केन्द्र के गेट पर होनी वाली चैकिंग में पूरा सहयोग करें।
 मोबाइल फोन, पर्स, कागज का टुकड़ा, पुराने प्रश्न पत्र या कोई भी अन्य संदिग्ध वस्तु लेकर केन्द्र में ना जाएं।
 परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाएं रखें। परीक्षा हाल में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
 प्रश्न पत्रों में दिए गए दिशा निर्देशों को ठीक से पढ़ें। बता दें कि पहले प्रवेश पत्र पर सिर्फ छात्र और प्रिंसिपल के हस्ताक्षर हुआ करते थे। अब माता और पिता दोनों के हस्ताक्षर होने हैं।


लेखक के बारे में