CTET 2021 का रिजल्ट जारी, 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए थे शामिल, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

CBSE declared the result of CTET, check your result like this

  •  
  • Publish Date - March 9, 2022 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्लीः CBSE declared result of CTET केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 15वें संस्करण का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। इसके अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिये जायेंगे । सीटीईटी के निदेशक द्वारा जारी नोटिस में यह जानकारी दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक सीटीईटी परीक्षा आयोजित की थी। सीटीईटी 2021 के पहले पेपर में 12 लाख 47 हजार 217 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं, दूसरे पेपर में 11 लाख चार हजार 454 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें पहले पेपर में चार लाख 14 हजार 798 व दूसरे पेपर में दो लाख 39 हजार 501 अभ्यर्थी को सफलता मिली है।

Read more :  सोने-चांदी की कीमतों पर रूस-यूक्रेन जंग का असर, 54 हजार के पार पहुंचा गोल्ड, जानें सिल्वर के दाम 

CBSE declared result of CTET जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षार्थी सीटीईटी एवं सीबीएसई की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं । इसमें कहा गया कि इसके अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिये जायेंगे और उम्मीदवार मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सीटीईटी 2021 के रिजल्ट को लेकर बोर्ड की ओर से कोई अपडेट जारी न किए जाने से परीक्षार्थी नाराज थे। परीक्षार्थी सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्मों पर नतीजे जल्‍द घोषित करने की मांग कर रहे थे। अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

Read more :  कोरोना काल में छत्तीसगढ़ की बेटी पल्लवी ने विदेश में हासिल की बड़ी उपलब्धि, राज्यपाल अनुसुईया उइके और CM बघेल ने दी बधाई

ऐसे देखें सीटेट परीक्षा का रिजल्ट
– सबसे पहले आधिकारिक सीबीएसई सीटीईटी साइट ctet.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और ‘सीटीईटी 2021 दिसंबर परिणाम’ पर क्लिक करें।
– वैकल्पिक रूप से, सीटीईटी 2021 परिणाम देखने के लिए सीधे लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
-एक नया पेज खुलेगा, अपने सीटीईटी रोल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें।
– CTET 2021 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
– अपना परिणाम जांचें और इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।