नईदिल्ली। CBSE 1 जुलाई से 15 जुलाई तक कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। कोविड-19 से मुकाबले के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये परीक्षाएं टाल दी गई थी।
ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में 2,672 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सिर्फ उन्ही विषयों पर परीक्षा होगी जिन विषयों के पेपर छूट गए थे। इसके पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को घोषणा की थी कि इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिए जेईई-मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई तक होगी जबकि मेडिकल संकाय में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें: सैन्य अभियांत्रिकी सेवा के 9,304 पद किए गए समाप्त, रक्षा मंत्री राज…