CBSE 10वीं के नतीजे घोषित

CBSE 10वीं के नतीजे घोषित

  •  
  • Publish Date - June 2, 2017 / 07:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

CBSE ने इलाहाबाद, चेन्नै, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम क्षेत्रों के लिए दसवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. पिछले साल के मुकाबले सीबीएसई के कक्षा 10 का पास प्रतिशत 96.21 फीसदी से गिरकर 90.95 पर आ गया है। इस तरह पास होने वाले छात्रों की संख्या में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। त्रिवेंद्रम क्षेत्र के बच्चों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इस रीजन के 99.85% बच्चे सफल हुए हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नै के बच्चे रहे हैं, जहां पास होने वालों की संख्या 99.62% रही। इस मामले में इलाहाबाद रीजन 98.23% के साथ तीसरे नंबर पर रहा, जबकि दिल्ली रीजन काफी पीछे छूट गया। दिल्ली रीजन में मात्र 78.09% छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 13% कम है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ रीजन के नतीजे नहीं आए हैं।