सीबीआई ने बर्खास्त सिपाही एवं नौ अन्य के खिलाफ फर्जी नौकरी गिरोह मामले में प्राथमिकी दर्ज की

सीबीआई ने बर्खास्त सिपाही एवं नौ अन्य के खिलाफ फर्जी नौकरी गिरोह मामले में प्राथमिकी दर्ज की

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 01:20 AM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 01:20 AM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सेना, भारतीय खाद्य निगम और रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर उम्मीदवारों को कथित रूप से ठगने के मामले में बर्खास्त सिपाही समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मास्टरमाइंड सिपाही बबलू चौहान ने सेना, प्रादेशिक सेना, असम राइफल्स, भारतीय खाद्य निगम, पूर्वी रेलवे में भर्तियों के लिए अधिकारियों के साथ सांठगांठ की और उम्मीदवारों से नौकरी देने के बदले कथित रूप से ठगी करता था।

अधिकारियों ने बताया कि चौहान दिल्ली छावनी में तैनात था और अब उसे सेवा से बर्खास्त किय जा चुका है।

भाषा रंजन शोभना

शोभना