संगरूर : चुनाव जीतने के बाद एक रुपया वेतन लेने की बात कहने वाले विधायक के ठिकानों पर CBI ने छापा मारा है। आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर यह रेड की कार्रवाई की गई है। विधायक माजरा पर 40 करोड़ रुपए का बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। CBI ने संगरूर के मालेरकोटला में 3 जगहों की तलाशी ली है। इस दौरान CBI ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।
कार्रवाई कर रहे अधिकारीयों ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा पर मामला दर्ज किया था। इसी मामलें में विधायक से जुड़े परिसरों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि विधायक माजरा ने साल 2011 से 2014 के बीच चार किश्तों में बैंक से 40 करोड़ का लोन लिया था। बैंक की लुधियाना ब्रांच ने CBI से इस मामले की शिकायत की थी। इस शिकायत में बताया गया था कि विधायक माजरा ने जिस मकसद से लोन लिया था, उसकी जगह दूसरी जगह उन पैसों का इस्तेमाल किया था।
CBI को शुरूआती जांच में जसंवत सिंह के घर से साइन किए हुए लगभग 94 ब्लैंक चेक बरामद किए हैं। CBI ने सारे चेकों को जब्त कर लिया है।इसी के साथ CBI ने विधायक माजरा के घर से 16.57 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। इसके अलावा 88 foreign currency नोट भी मिले हैं। चेक और करेंसी के अलावा CBI को कई बैंकों और कंपनियों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए हैं।