Mahua Moitra Lok Sabha Speech: नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने आज लोकसभा में एक बार फिर केंद्र सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा है। सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा ने किसान से लेकर युवा तक, वित्त मंत्री के बजट संबोधन में फोकस एरिया को लेकर संसद में सवाल उठाए और कहा कि सीबीआई-ईडी के बजट में भी कटौती की गई है। महुआ मोइत्रा ने मांग उठाई कि ईडी और सीबीआई का बजट जीरो कर दिया जाना चाहिए।
सांसद मोइत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली केस में भी एक महिला ने वीडियो में स्वीकार किया कि बीजेपी नेताओं ने उसे फेक एफिडेविट फाइल करने के लिए फोर्स किया। महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि गौतम अडानी के दामाद ने उनके दोस्त को बुलाकर धमकाया था और फर्जी एफिडेविट पर साइन करवाए थे। उन्होंने ईडी, सीबीआई पर आरोप लगाए कि ये एजेंसियां गौतम अडानी के इशारे पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने खुलासा किया कि किस तरह से एजेंसियों में बीजेपी के नेताओं ने उन्हें फेक एफिडेविट देने के लिए धमकाया।
महुआ मोइत्रा ने अपने केस का जिक्र करते हुए कहा कि 16 अक्टूबर 2023 को मिस्टर अडानी मेरे दोस्त को अहमदाबाद के अपने ऑफिस ले गए और जान से मारने की धमकी देकर फेक एफिडेविट फाइल करने के लिए कहा। महुआ मोइत्रा ने कहा कि वास्तव में अडानी के रिश्तेदार साइरिल श्रॉफ ने फेक एफिडेविट फाइल किया और उनको चुप रहने के लिए फोर्स किया।
महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि आज हर मिड लेवल का अधिकारी अडानी के ऑफिस में है। CBI के मिड लेवल के अधिकारी कॉल करते हैं और कहते हैं कि 161 के स्टेटमेंट चेंज कराइए, सर को बुलाइए और मैडम के खिलाफ स्टेटमेंट दीजिए। मोइत्रा ने आसन को संबोधित करते हुए कहा कि, आपके माध्यम से CBI के अधिकारियों से कहना चाहूंगी कि 164 के स्टेटमेंट कराइए और बाद में स्टेटमेंट चेंज करने के लिए कॉल मत करिए। CBI और ED के बजट को सीधे जीरो कर दीजिए, पूरी तरह आउटसोर्स कर दीजिए।
केरल पुलिस ने लड़की से बलात्कार के मामले में नौ…
39 mins agoबदायूं मे दादी और पोती की सिर कुचलकर हत्या
52 mins ago