Arvind Kejriwal: केजरीवाल पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, शराब नीति घोटाले को लेकर CBI ने की पूछताछ

केजरीवाल पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, शराब नीति घोटाले को लेकर CBI ने की पूछताछ, CBI can arrest Kejriwal in connection with liquor policy case

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 10:47 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 12:07 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की है। सीबीआई ने आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया। CBI ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति भी ली है। कल पेशी से पहले उनकी गिरफ्तारी संभव है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें गिरफ्तार किया है, लेकिन अब एजेंसी ने सफाई पेश की है। सीबीआई का कहना है कि एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। मामले को लेकर केवल पूछताछ की गई है।

Read More : Sex Racket: किराए के मकान पर सजा था जिस्म का बाजार, पुलिस ने दी दबिश, 13 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

बता दें कि ED ने 21 मार्च को शराब नीति मामले में केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था। उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ भेजा गया। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। केजरीवाल ने 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ में सरेंडर किया था। फिलहाल वे 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। तिहाड़ में आज केजरीवाल के 86 दिन पूरे हो गए हैं।

AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि केंद्र की सरकार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सीबीआई ने झूठा मुकदमा गढ़ा है। AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की पूरी संभावना है। इससे पहले केंद्र की BJP सरकार ने CBI के साथ मिलकर केजरीवाल जी के खिलाफ झूठा मुकदमा तैयार करके उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रची है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp