फोन टैपिंग मामले में आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने में मदद करे सीबीआई : पुलिस

फोन टैपिंग मामले में आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने में मदद करे सीबीआई : पुलिस

  •  
  • Publish Date - August 24, 2024 / 11:47 PM IST,
    Updated On - August 24, 2024 / 11:47 PM IST

हैदराबाद, 24 अगस्त (भाषा) हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना में फोन टैपिंग मामले में विशेष खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख टी. प्रभाकर राव समेत दो आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए सीबीआई से संपर्क किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हैदराबाद पुलिस ने विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से खुफिया जानकारी को कथित रूप से मिटाने और पिछली बीआरएस सरकार के दौरान कथित फोन टैपिंग के आरोप में 13 मार्च को विशेष खुफिया ब्यूरो (एसआईबी) के एक निलंबित डीएसपी, दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और एक पूर्व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को गिरफ्तार किया था।

मामले में एसआईबी के पूर्व प्रमुख और एक अन्य आरोपी फरार है और उनके अमेरिका में होने का संदेह है।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त के. श्रीनिवास रेड्डी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हाल ही में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक से मुलाकात कर (दो फरार आरोपियों के खिलाफ) रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया था।

सीबीआई भारत में, इंटरपोल के लिए नोडल एजेंसी है और विश्वव्यापी अलर्ट के लिए सीबीआई के माध्यम से अनुरोध किया जाता है।

हैदराबाद पुलिस के प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामला आगे बढ़ेगा और वे अभी फरार हैं। हमने अमेरिकी महावाणिज्यदूत को भी पत्र लिखा है कि वे (आरोपी) दूसरे देश के वीजा का दुरुपयोग कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि (रेड कॉर्नर नोटिस) प्रक्रिया जारी है और ‘हम इसमें तेजी लाना चाहते हैं।’

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश