सीबीआई ने एनआईटी स्नातक, एमबीबीएस के दो छात्रों को ‘नीट-यूजी’ प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार किया

सीबीआई ने एनआईटी स्नातक, एमबीबीएस के दो छात्रों को ‘नीट-यूजी’ प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 08:22 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) प्रश्नपत्र लीक मामले के सूत्रधारों में शामिल एनआईटी-जमशेदपुर से एक बी-टेक स्नातक और कथित तौर पर ‘‘सॉल्वर’’ के रूप में करने वाले एमबीबीएस के दो छात्रों को शनिवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ, कथित अनियमितता से जुड़े छह मामलों में एजेंसी द्वारा अब तक गिरफ्तार किये गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

एमबीबीएस के दोनों छात्रों को शनिवार को राजस्थान के भरतपुर के एक मेडिकल संस्थान से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र कुमार मंगलम बिश्नोई और प्रथम वर्ष के छात्र दीपेंद्र शर्मा पांच मई को झारखंड के हजारीबाग में मौजूद थे और कथित तौर पर पंकज कुमार नामक इंजीनियर द्वारा चुराये गए प्रश्नपत्र के लिए ‘‘सॉल्वर’’ के रूप में काम कर रहे थे। कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जमशेदपुर से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) की उपाधि प्राप्त करने वाले शशिकांत पासवान उर्फ ​​शशि उर्फ ​​पासु, कुमार और रॉकी के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप