सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में एनएचएआई के महाप्रबंधक और तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया |

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में एनएचएआई के महाप्रबंधक और तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में एनएचएआई के महाप्रबंधक और तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 07:41 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 7:41 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक महाप्रबंधक और एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक समेत तीन अन्य लोगों को 15 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई ने एक बयान में कहा कि एनएचएआई के आरोपी महाप्रबंधक रामप्रीत पासवान ने कथित तौर पर एनएचएआई के अनुबंधों/कार्यों से संबंधित बिल की मंजूरी के मामले में अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

जांच एजेंसी ने कहा, “इस संबंध में की गई तलाशी में (लगभग) 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं।”

सीबीआई ने रिश्वतखोरी मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने आरोपी महाप्रबंधक और एक निजी कंपनी के कर्मचारी के बीच बैठक वाले स्थल पर छापा मारा, जहां रिश्वत का आदान-प्रदान होने के तुरंत बाद दोनों को पकड़ लिया गया।

बयान में कहा गया है, “सीबीआई ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी में आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली, जिसमें (लगभग) 1,18,85,000 रुपये, कई दोष साबित करने वाले दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद हुए।”

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)