नई दिल्ली। Mother Dairy Zonal Incharge Arrested: सीबीआई की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में मदर डेयरी के दक्षिण जोन के जोनल इंचार्ज को 45,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया कि, यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है। बताया गया कि, मदर डेयरी के दक्षिण जोन के जोनल इंचार्ज पर आरोप था कि उसने डिस्ट्रीब्यूटरशिप रद्द न करने के बदले 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, बातचीत के बाद आरोपी रिश्वत की राशि घटाकर 45,000 रुपये करने पर सहमत हो गया। इसके बाद सीबीआई ने प्लानिंग के साथ आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। बता दें कि, सीबीआई ने इस साल 12 फरवरी को तत्कालीन निवारक अधिकारी (इंस्पेक्टर) और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश, लोक सेवकों द्वारा अवैध परितोषण की मांग और स्वीकार करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
Mother Dairy Zonal Incharge Arrested: वहीं सीबीआई की विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि आरोपी लोक सेवक ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा में अवैध परितोषण की मांग की और स्वीकार किया था। यह कार्रवाई सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक मुहिम के तहत की गई है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।
CBI apprehends accused Zonal Incharge [Sr. Superintendent (sales)]of Mother Dairy, South Zone, Delhi for demanding and accepting bribe of Rs 45,000 /- from the complainant pic.twitter.com/Nz4PiX048P
— Central Bureau of Investigation (India) (@CBIHeadquarters) December 28, 2024