CBI action in SSC scam : नई दिल्ली – सीबीआई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग SSC घोटाले के सिलसिले में दिल्ली और कोलकाता में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के परिसरों में छह स्थानों पर तलाशी ली। उन्होंने कहा कि आरोप है कि शिक्षकों की नियुक्ति में उम्मीदवारों के पक्ष में रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई, जिससे कंपनी की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
CBI action in SSC scam : सीबीआई ने 18 मई को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी और उनकी बेटी अंकिता अधिकारी के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की थी। गौरतलब है कि अदालत ने राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त एक स्कूल में मंत्री की पुत्री की शिक्षिका के रूप में कथित तौर पर अवैध नियुक्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।