महाराष्ट्र, झारखंड में 558 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी और अन्य वस्तुएं जब्त

महाराष्ट्र, झारखंड में 558 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी और अन्य वस्तुएं जब्त

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 07:12 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 07:12 PM IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में 558 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी और शराब, मादक पदार्थ व कीमती धातुओं समेत मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजें जब्त की हैं।

आयोग ने बुधवार को कहा कि कुल जब्ती में से मुफ्त की चीजों का प्रतिशत 40 प्रतिशत से अधिक रहा है।

उसने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद से महाराष्ट्र में 280 करोड़ रुपये की जब्ती की जा चुकी है, जबकि झारखंड में 158 करोड़ की जब्ती हुई है।

दोनों राज्यों में 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में 3.5 गुणा अधिक जब्ती हुई है। पिछले चुनाव में महाराष्ट्र में 103.61 करोड़ रुपये, जबकि झारखंड में 18.76 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं और नकदी की जब्ती हुई थी।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल