Cash incentive to girl students : धर्मशाला : मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर कांगड़ा के धर्मशाला स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दौरा किया तथा स्कूल में नामांकित सभी 351 लड़कियों को एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की। छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होंने राज्य में शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने का अपना संकल्प व्यक्त किया।
उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई के अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया और इन स्कूलों के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी को स्वीकार किया। सुक्खू ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इन बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है और कहा कि इससे उन्हें जिम्मेदार और सक्षम नागरिक बनने में मदद मिलेगी।
Cash incentive to girl students : उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा और सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने धर्मशाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक) का भी दौरा किया और विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की समीक्षा की।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने सैकड़ों रिक्त शिक्षण पदों को भरा है और उप निदेशकों को पदोन्नत किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को बच्चों को प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए ‘एक्सपोजर विजिट’ पर भी भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 50 मेधावी छात्रों को जल्द ही विदेश भी भेजा जाएगा।
आज बालिका दिवस के अवसर पर जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) धर्मशाला में छात्राओं से बातचीत की और सभी 351 छात्राओं को 1000-1000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
इसके साथ ही, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) धर्मशाला का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को… pic.twitter.com/V1RSHdyz8d
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 24, 2025