हावड़ा। jharkhand three congress MLAs : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। पुलिस का दावा है कि तीनों विधायकों की कार से भारी मात्रा में कैश मिला है। इसकी पूछताछ विधायकों से की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 7 स्कूली बच्चे मलबे में दबे, 2 की मौत
jharkhand three congress MLAs : हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया कि राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी के पास से यह नगदी मिली है। ये तीनों झारखंड कांग्रेस के नेता हैं। पुलिस को मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर नाकाबंदी की। इस दौरान झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की कार रोककर पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान कार की जांच के दौरान भारी मात्रा में कैश मिले।
यह भी पढ़ेंः बदमाशों ने युवक पर कर दिया चाकू से वार,वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
विधायकों के पास से कैश बरामद होने के बाद टीएमसी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- यह पूरी तरह से चौंकाने वाला! कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुआ। झारखंड कांग्रेस के विधायकों को हावड़ा में रोका गया। टीएमसी ने सवाल किया कि क्या ईडी कुछ चुनिंदा लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है?