Cash Collection Agent Loot Case: कैश कलेक्शन एजेंट ने खुद रची थी लूट की साजिश, फिर ऐसे फूटा भांडा, नकदी समेत 3 गिरफ्तार…

Cash Collection Agent Loot Case: कैश कलेक्शन एजेंट ने खुद रची थी लूट की साजिश, फिर ऐसे हुआ खुलासा, नकदी समेत 3 गिरफ्तार...

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 05:34 PM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 05:35 PM IST

Cash Collection Agent Loot Case: नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक बाइक सवार द्वारा कैश कलेक्शन एजेंट संतोष से लूट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने इस मामले में जानकारी दी कि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पूरे पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं चौथे आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Read more: Jabalpur News : बिगड़े यातायात को पटरी पर लाने के लिए पुलिस का नया प्लान, सड़कों को अलग-अलग जोन में बांटकर ट्रैफिक पुलिस करेगी ये काम 

जानें पूरा मामला

दरअसल, 31 मई को ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में दिल्ली का एक कैश कलेक्शन एजेंट संतोष कुमार एक प्लाई शोरूम से कैश लेकर जब बाहर निकाला तो बाइक सवार बदमाशों ने उसे लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुट गई थी। वहीं जांच में पुलिस ने पाया कि कैश कलेक्शन एजेंट संतोष कुमार ने ही खुद लूट की साजिश रची थी। दिन-दहाड़े हुई लूट की सारी स्क्रिप्ट खुद संतोष कुमार ने ही लिखी थी। मामले में पुलिस ने एजेंट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लूट के पूरे 9 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस पर चलाई गोली

पुलिस ने इस पूरी घटना का क्राइम सीन भी क्रिएट किया था और CCTV कैमरों की जांच भी की थी। अपनी जांच में पुलिस ने पाया की संतोष कुमार पुलिस से झूठ बोल रहा है। पुलिस जब पकड़े गए आरोपियों में से एक के साथ रकम की बरामदगी करवाने पहुंची तो उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी।

पुलिस ने जानकारी दी कि रविवार की रात स्वाट टीम और बीटा-2 थाने की पुलिस ने खुफिया सूचना और तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से तीन अभियुक्तों – बिहार के समस्तीपुर के कैश कलेक्शन एजेंट संतोष कुमार और उसके साथियों चन्दन तथा नितेश शर्मा- को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

Read more: Exit Poll 2024: ‘4 जून को मोदी सरकार का अंत’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान… 

48 घंटे में हुआ खुलासा

Cash Collection Agent Loot Case: एडिशनल डीसीपी ने बताया की कलेक्शन एजेंट ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। इसी योजना के तहत लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से 48 घंटे के अंदर लूट की घटना का सनसनी खेत खुलासा करते हुए। सभी तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो