तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी (भाषा) केरल के वन मंत्री ए. के. शशिन्द्रन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में मानव-पशु संघर्ष के मामलों में कमी आ रही है और सरकार प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
मंत्री ने विधानसभा में कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन यूडीएफ की सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करने और केरल में बढ़ते मानव-पशु संघर्ष के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग को खारिज करते यह बात कही।
मंत्री के अनुसार, 2012 से 2022 के बीच केरल में वन्यजीवों के हमलों के कारण 114 लोगों की मौत हुईं, फिर बाद के वर्षों में यह संख्या घटकर 98, 94 और 12 रह गई।
उन्होंने कहा, “विभाग प्रभावी कार्रवाई कर रहा है।” साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है कि सदन का काम रोककर इस पर चर्चा करानी पड़े।
इसके बाद, अध्यक्ष ए एन शमशीर ने स्थगन प्रस्ताव को अनुमति देने से इनकार कर दिया जिसके बाद विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश