‘शादी करूंगा कहकर कई बार किया सेक्स और अब नहीं दे रहा कोई जवाब’ महिला ने प्रशिक्षु IAS पर लगाया रेप का आरोप

'शादी करूंगा कहकर कई बार किया सेक्स और अब नहीं दे रहा कोई जवाब' ! Case registered against trainee IAS officer for raping woman

  •  
  • Publish Date - October 21, 2021 / 08:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

हैदराबाद: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक प्रशिक्षु अधिकारी के खिलाफ एक महिला को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर धोखा देने और उससे बलात्कार करने का मामला यहां दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षु अधिकारी, जो तेलंगाना के एक पूर्व विधायक का बेटा है और वर्तमान में तमिलनाडु के मदुरै जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रशिक्षण ले रहा है, ने 2019 से यहां कई बार उसे ब्लैकमेल करके और धमकी देकर बलात्कार किया।

Read More: ‘समीर वानखेड़े को सलाखों के पीछे भेज देंगे’ नवाब मलिक के इस बयान पर NCB अधिकारी बोले- स्वागत है

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद 27 सितंबर को प्रशिक्षु अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उसके पिता के खिलाफ भी अपराध को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया गया है।

Read More: सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को देंगे नौकरी, प्रगतिशील सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का बड़ा ऐलान 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी और महिला के बीच पहले से संबंध थे। उसने महिला से कहा था कि वह उससे शादी करेगा लेकिन बाद में उसने जवाब देना बंद कर दिया क्योंकि ऐसा लगता है कि वह किसी और से शादी करना चाहता है। अब महिला ने शिकायत की है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।’’

Read More: बेहद खास है इस बार का करवा चौथ, सुहागिन महिलाओं पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा, जानिए शुभ मुहूर्त