Case registered against Ram Gopal Varma अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कौरव कौन हैं?” ये ट्वीट बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने किया है। राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। वहीं तेलंगाना के भाजपा नेता गुडूर नारायण रेड्डी ने फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के खिलाफ एनडीए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के लिए शिकायत दर्ज कराई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : Horoscope Today 25 June : इन राशियों पर पड़ेगी शनि की छाया, आ सकती है बड़ी मुसीबत, शांति के लिए करें ये उपाय
Case registered against Ram Gopal Varma रेड्डी ने अपनी शिकायत में कहा कि ट्विटर पर वर्मा की टिप्पणी एक अनुभवी महिला राजनेता और झारखंड की पूर्व राज्यपाल के लिए बेहद अपमानजनक है। पुलिस शिकायत के साथ, भाजपा नेता ने ट्वीट को सबूत के रूप में सबमिट किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस द्वारा एससी / एसटी अधिनियम लागू किया जाना चाहिए और निर्देशक को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं पुलिस ने कहा कि कानूनी राय के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Read more : लाखों परिवार को मिलेगी छत, मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 122.69 लाख मकानों को दी स्वीकृति
बता दें कि 22 जून को फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने एनडीए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के लिए द्रौपदी मुर्मू के नाम का ऐलान होने के बाद ट्वीट कर कहा था कि अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कौरव कौन हैं?” यह बयान एक बड़े विवाद का कारण बना, जिसमें कई नेता के बयान आ गया है।
We came to know about a tweet by Ram Gopal Varma that said, 'If Droupadi is the President, who are the Pandavas, and more importantly, who are the Kauravas?' This tweet tantamounts to disrespecting SC-ST people…we requested police to take stern action: Gudur Narayana Reddy, BJP pic.twitter.com/2b5TmwBFeG
— ANI (@ANI) June 24, 2022