पटना। बिहार के बक्सर जिले में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए तबलीगी जमात से जुड़े ग्यारह विदेशियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- PIB: इस मास्क के संपर्क में आते ही खत्म हो सकते हैं वायरस, CSMCRI के वैज्ञानि…
बिहार के बक्सर जिले के नया भोजपुर से 14 दिन पहले क्वारंटीन में भेजे गए 7 इंडोनेशिया और 4 मलेशिया के नागरिकों को वीजा नियमों के उल्लंघन में मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पढ़ें- 17 अप्रैल को RBI जारी करेगा 25000 करोड़ रुपये की चौथी TLTRO किश्त
#WATCH Case registered against eleven foreigners linked to Tablighi Jamaat for violating visa rules in Buxar district of Bihar. They have been sent to jail: Upendra Nath Verma, Superintendent of Police pic.twitter.com/X8qigMC3n7
— ANI (@ANI) April 15, 2020
पढ़ें- मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई टीम पर पथराव, 1 डॉक्टर और फार्मास…
इन सभी पर वीजा का गलत प्रयोग करने का आरोप है। बता दें, पुलिस ने इन 11 विदेशी जमातियों को 28 मार्च को नया भोजपुर की एक मस्जिद से हिरासत में लिया था। इन पर दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने के शक के चलते क्वारंटीन में भेजा गया था।