आय से अधिक संपत्ति के आरोप में सीआरपीएफ कमांडेंट के खिलाफ मामला दर्ज …

आय से अधिक संपत्ति के आरोप में सीआरपीएफ कमांडेंट के खिलाफ मामला दर्ज : CBI registers case against CRPF commandant on charges of disproportionate assets

  •  
  • Publish Date - November 15, 2022 / 05:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लखनऊ में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो में चार साल की प्रतिनियुक्ति के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से कथित तौर पर 76.95 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कमांडेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

read more : बाल दिवस पर स्कूल में चिकन पार्टी, हेडमास्टर ने बच्चों को परोस दिया नॉन वेज, पालकों ने की शिकायत

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीबीआई ने सीआरपीएफ कमांडेंट बीरेंद्र कुमार के खिलाफ आरोपों की प्रारंभिक जांच की थी, जिसके दौरान यह सामने आया कि एक जुलाई, 2015 और 30 नवंबर, 2019 के बीच उन्होंने कथित तौर पर 1.14 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी।कुमार, वर्तमान में ओडिशा में कमांडेंट के रूप में तैनात हैं। वह 29 दिसंबर, 1998 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए थे।

Read more :  आय से अधिक संपत्ति के आरोप में सीआरपीएफ कमांडेंट के खिलाफ मामला दर्ज …