दृष्टिबाधित अध्यापक को परेशान करने का मामला : अधिकारी सहित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

दृष्टिबाधित अध्यापक को परेशान करने का मामला : अधिकारी सहित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 03:54 PM IST

जयपुर, 27 नवंबर (भाषा) जयपुर में एक सरकारी स्कूल के दृष्टिबाधित अध्यापक और अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी को परेशान करने की शिकायत के मामले में सम्बद्ध शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्याप‍िका सहित तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

पीड़ित अध्यापक अजय देवेंदा ने यहां शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद मंत्री ने उक्त आदेश दिए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार दृष्टिबाधित अध्यापक अजय देवेंदा यहां करतारपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। दिलावर ने उन्हें कथित तौर पर प्रताड़ित करने के मामले में नाराजगी जताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय प्रारंभिक-जयपुर ग्रामीण) कृष्ण पाल सिंह, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू तथा आरोपी अध्यापिका रेखा सोनी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश संयुक्त निदेशक शिक्षा मंजू शर्मा को दिए हैं।

पीड़ित ने शिक्षा मंत्री को बताया कि अध्यापिका रेखा सोनी का स्कूल के बच्चों से हाथ पैर दबवाने का वीडियो गत दिनों वायरल हुआ था जिसपर उसके खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी।

उन्होंने बताया कि अध्यापिका उन्हें वीडियो वायरल करने का दोषी बता कर झूठे आरोप लगाकर लगातार प्रताड़ित कर रही है। उक्त अध्यापिका की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने उनके खिलाफ ‘16 सीसी’ की कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस दिया है।

देवेंदा ने बताया कि उनपर विद्यालय में वीडियो बनाकर वायरल करने, अध्यापिका रेखा सोनी की छवि खराब करने तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर विद्यालय में मोबाइल का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने उनकी शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंजू और शिक्षिका रेखा सोनी के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही करने के निर्देश संयुक्त निदेशक शिक्षा जयपुर को दिए हैं। पीड़ित अजय देवेंदा पैरालंपिक के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

भाषा पृथ्वी कुंज धीरज

धीरज