बेंगलुरु, तीन अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी पर एक रियल एस्टेट एजेंट की शिकायत के बाद जबरन वसूली और आपराधिक धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि स्टील एवं भारी उद्योग मंत्री कुमारस्वामी के साथ-साथ जनता दल सेक्युलर (जदएस) के पूर्व विधान पार्षद रमेश गौड़ा पर भी अमृतहल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता विजय टाटा ने कहा कि वह जदएस के सोशल मीडिया विभाग का उपाध्यक्ष था, लेकिन अपने रियल एस्टेट कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने पार्टी से दूरी बना ली।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, 24 अगस्त को गौड़ा घर आए और अपने फोन से कुमारस्वामी को फोन किया।
टाटा ने आरोप लगाया कि मंत्री ने फोन पर उनसे कहा कि पार्टी को चन्नापटना उपचुनाव के लिए 50 करोड़ रुपये की जरूरत है क्योंकि इस बार पार्टी ने मंत्री के बेटे निखिल कुमारस्वामी को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।
रियल एस्टेट एजेंट ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जताई तो कुमारस्वामी ने उन्हें कथित तौर पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
कुमारस्वामी ने आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा, “क्या यह चर्चा का विषय है? क्या मुझे इन सबका जवाब देना चाहिए?”
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष