महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि पर सवाल उठाने को लेकर कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज

महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि पर सवाल उठाने को लेकर कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 11:07 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 11:07 PM IST

उडुपी (कर्नाटक), छह जनवरी (भाषा) उडुपी शहर पुलिस ने चार जनवरी को यहां एक कार्यक्रम में कथित रूप से भड़काऊ बयान देने और देश के प्रति महात्मा गांधी के योगदान पर सवाल उठाने को लेकर कार्यकर्ता मीनाक्षी सहरावत के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

सहरावत सोशल मीडिया पर, सांस्कृतिक पहलुओं पर व्याख्यान देती हैं।

उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(2) और 353(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले उडुपी अदामारू मठ के प्रशासक गोविंदा नागराजू को भी मामले में नामजद किया गया है।

उडुपी शहर पुलिस थाने के उप निरीक्षक पुनीत कुमार की शिकायत के आधार पर पांच जनवरी को दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, सहरावत ने ‘लेसंस फ्रॉम बांग्ला’ विषय पर एक भाषण के दौरान यह टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने गांधी को दी गई ‘राष्ट्रपिता’ की उपाधि पर सवाल उठाया था।

उन्होंने कथित तौर पर दावा किया कि महात्मा गांधी की अहिंसा की पैरोकारी करने का उद्देश्य हिंदुओं को कमजोर करना था।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष