Case against Union Minister Suresh Gopi: मोदी सरकार के इस मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज.. एम्बुलेन्स के दुरूपयोग से जुड़ा है केस, जानें किसने की थी शिकायत..

Case against Union Minister Suresh Gopi पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी के खिलाफ शिकायत सीपीआई के जिला नेता सुमेश केपी ने की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गोपी ने एम्बुलेंस का इस्तेमाल गैर-चिकित्सा उद्देश्यों के लिए किया था।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2024 / 07:13 PM IST,
    Updated On - November 3, 2024 / 07:13 PM IST

Case against Union Minister Suresh Gopi: तिरूवंनतपुरम: केरल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर उन पर त्रिशूर पूरम स्थल तक पहुंचने के लिए एम्बुलेंस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। त्रिशूर ईस्ट पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179, 288 और 192 के तहत मामला दर्ज किया है।

CM Yogi Meets PM Modi : सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Case against Union Minister Suresh Gopi: पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी के खिलाफ शिकायत सीपीआई के जिला नेता सुमेश केपी ने की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गोपी ने एम्बुलेंस का इस्तेमाल गैर-चिकित्सा उद्देश्यों के लिए किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री अभिजीत नायर और एक एंबुलेंस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो