सावधान! लॉकडाउन उल्लंघन, लोगों की भीड़, खुलने वाली दुकानों पर गृह मंत्रालय की नजर, होगी कार्रवाई

सावधान! लॉकडाउन उल्लंघन, लोगों की भीड़, खुलने वाली दुकानों पर गृह मंत्रालय की नजर, होगी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - April 16, 2020 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नई दिल्ली। MHA लॉकडाउन दिशानिर्देशों के उल्लंघन, लोगों के जमा होने, दुकानों और प्रतिष्ठानों के खुलने को रोजाना मॉनीटर कर रहा है। निगरानी और क्वारेंटाइन के काम में जुटे हेल्थ वर्कर्स के खिलाफ हिंसा के मामलों का भी पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी है।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी किया 60 करोड़ रूपए

गृह मंत्रालय ऐसे उल्लंघन के लिए जिम्मेदार पाए गए अधिकारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा।

पढ़ें- सड़क पर फालतू घूमने से मना करने पर बिल्डर को चाकू मारा, आरोपी युवक

बता दें देश में कई जगहों पर लॉकडाउन के उल्लंघन के साथ कोरोना जांच के लिए निकली स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। इंदौर के बाद यूपी के मुरादाबाद इलाके में डॉक्टर्स की टीम पर हमला किया गया था।

 

पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर उन्हें क…

पथराव में एक डॉक्टर्स के साथ फार्मासिस्ट सहित तीन घायल हो गए थे। हालांकि इस मामले के बाद आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाया गया और गिरफ्तारी भी कई गई थी।